गांव हुए सील, युवकों को अस्पताल भेजा गया
कोडरमा। जिला में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी हरकत में आ गये हैं, देर रात पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बगरीडीह गांव को सील कर दिया। शनिवार को डीसी रमेश घोलप और एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने दोनों गांवों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में एक डोमचांच थाना क्षेत्र के बगरीडीह गांव का युवक है, जबकि दूसरा जयनगर थाना क्षेत्र के तमाय पंचायत अंतर्गत धरैयडीह गांव का रहने वाला है। डोमचांच का युवक दिल्ली से लौटा है, जबकि जयनगर का युवक सूरत से हाल ही में लौटा है। पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दोनों ही इलाकों में पुलिस व प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी है। वहीं उक्त गांव के आसपास के 3 किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। वहीं इलाके को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है। दोनों गांव में बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है।
कोरोना पॉजिटिव युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री
दोनों पॉजिटिव युवक हाल ही में बाहर से लौटे हैं। डोमचांच के बगरीडीह में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक दिल्ली से लौटा है। वह दिल्ली में बिल्डिंग आर्किटेक्ट है, बीते दिनों अपने दो साथियों के साथ वह दिल्ली से निकला था, बाइक से बॉर्डर पर पहुंचा। फिर टैंकर में सवार होकर तीनों बनारस पहुंचे। बीच में खाना खाने के लिए एक होटल में रुके। बनारस तक एक टैंकर में सवार होकर आये, फिर एक ट्रक में सवार हुए और बरही पहुंचे। यहां से एक बोलेरो पर सवार होकर अपने घर गये। युवक ने 2 मई को सदर अस्पताल में अपना सैंपल जांच के लिए दिया, तब से उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। वहीं
जयनगर का युवक सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था। लॉक डाउन में काम बंद होने के बाद उक्त युवक बस से कोडरमा पहुंचा। युवक जिस बस से आया, उसमें कुल 53 लोग सवार थे और सभी ने सूरत से ही इस बस को रिजर्व किया था। इसके लिए दो लाख रुपये किराया दिया गया था। बस में सवार कुछ लोग हजारीबाग, कुछ कोडरमा व गिरीडीह के थे। हजारीबाग के लोग में उतर गये, कोडरमा के जयनगर के करीब 38 लोग पहले जेजे कॉलेज में बने स्क्रीनिंग सेंटर में पहुंचे थे। इन सभी लोगों की 6 मई को जांच हुई। इसके बाद इनमें 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जबकि अन्य को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसी छह में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस दौरान यह युवक अपने घर नहीं गया था।
युवकों को कोविड अस्पताल भेजा गया
इधर जिले में कोरोना पॉजिटिव के 2 नये मामले आने के बाद दोनों युवकों को स्पेशल कोविड हॉस्पिटल होली फैमिली में शिफ्ट कर दिया गया है। एसीएमओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि दोनों मरीजों का इलाज अब इसी अस्पताल में होगा। यहां उल्लेखनीय हो कि कोडरमा जिले में पहले भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जो मूलतः गिरिडीह जिले का रहने वाला है। कोविड अस्पताल होली फैमिली में इलाज के बाद ठीक होकर वह अपने घर चला गया है।