नई दिल्ली। लॉकडाउन से सिनेमा जगत के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है. अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘मैदान’ के रिलीज डेट पर खतरा मडराने लगा हैं. अजय देवगन की ये फिल्म एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है. पहले इस फिल्म को इस साल नवम्बर के महीने में रिलीज किया जा रहा था, लेकिन किसी कारण से मेकर्स ने इसे दिसम्बर 2020 में रिलीज करने का फैसला लिया था.
जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के चलते अब अजय देवगन की इस मच-अवेटेज फिल्म की रिलीज डेट को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. खबर ये आ रही है कि इस फिल्म को अब दिसम्बर में भी नहीं रिलीज किया जाएगा. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैदान साल 2021 में ही रिलीज हो पाएगी.’ हालाकी फिल्म के मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन कोरोना वायरस के संकट को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म रिलीज डेट में बदलाव हो सकते है.
फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आने वाले है, जिनके नेतृत्व में ही भारतीय फुटबाल टीम ने कई मुकाम हासिल किए थे. सैयद अब्दुल रहीम के चलते ही भारतीय फुटबाल टीम ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी और अपने जज्बे और मेहनत से टीम ने साबित कर दिया था कि अगर लगन हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. इसका निर्देशन अमित शर्मा (ने किया है, जबकि इसके निर्माता बोनी कपूर हैं.