पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया श्रद्धांजलि
हजारीबाग। भारत के महान शिक्षाविद्, चिन्तक, राजनेता, आधुनिक हिंदुत्व के गॉडफादर, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और हिन्दू सम्राट डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की पूण्यतिथि पर मंगलवार को स्थानीय झंडा चौक स्थित सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्पार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और नमन किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी ने मास्क पहनकर और अन्य तरह के एहतियात बरतते हुए नगर निगम के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल और वरिष्ठ भाजपा नेता काली साव ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा संयुक्त रूप से कहा कि इन्होंने ही 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी। इन्होंने ही जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने के खिलाफ थे। उनका कहना था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान, नहीं चलेंगे। भारतीय जनता पार्टी भी इन्हें अपना आदर्श मानती है और आज भी बीजेपी का एक प्रमुख नारा है ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वह सारा का सारा है।’
मौके पर विशेषरूप से भाजपा कार्यकर्ता भरत भूषण पांडेय, आदित्य शरद, रितेश खंडेलवाल, मुकेश सोनी, राजू सिंह, मणिकांत सिंह, विक्रमादित्य, ऋषि शर्मा, अजय पांडेय, विजय वर्मा, शिवपाल यादव, ज्योत्सना देवी, विशेषांक वर्मा और रंजन चौधरी उपस्थित हुए ।