इचाक। बांस को पेड़ की श्रेणी से हटा दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय स्वास्थ्य अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद ने बताया कि अब आप बिना किसी परेशानी के बांस की खेती कर सकते हैं। सरकार आधा अनुदान देगी।अनुदान सिर्फ अपनी जमीन पर मिलेगा। इस योजना को नेशनल बंबू मिशन नाम दिया गया है। इसके तहत खेती कर आप लाखों रुपया कमा सकते हैं। सरकारी नर्सरी से पौधा किसान भाई को फ्री मिलेगा। बांस की अनेकों प्रजातियां हैं लेकिन उसमें 10 किस्में इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है । आप किस काम के लिए बांस लगा रहे हैं यह जानकर बांस का चयन करें। बांस की खेती लगभग 3 साल में तैयार होता है चौथे साल में किसान इसके कटाई कर से सकते हैं।
3 साल में तकरीबन 240 रूपए प्रति पेड़ की लागत आएगी जिसमें सरकार आधे की मदद करेगी। बांस कंस्ट्रक्शन के काम में आ रहा है। आप इससे घर बना सकते हैं। बांस के फ्लोरिंग आजकल काफी प्रचलन में है बांस से फर्नीचर बनते हैं। बांस की कटाई पर सरकार का कोई प्रतिबंध नहीं है और ना ही किसी से अनुमति लेने की जरूरत है। इसके ट्रांसपोर्टेशन पर भी प्रतिबंध नहीं है। श्री मेहता ने कहा कि किसान भाई बांस की खेती करें और खुशहाल रहे।
*हैजपी 7*