प्रोत्साहन राशि अविलंब देने का किया मांग
बरही। सोमवार को बरही प्रखंड पदाधिकारी को पंचायत स्वयंसेवकों के द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें यह मांग किया गया कि प्रधानमंत्री आवास में किए गए कार्यों का प्रोत्साहन राशि अविलंब दिया जाए और पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न कार्यों में सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को जोड़ा जाए। ज्ञात हो कि पंचायत सचिवालय सेवकों का चयन 4 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा किया गया था पर समय-समय पर काम ना मिल पाने और किए गए कार्यों की प्रोत्साहन राशि समय पर ना मिल पाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। सोमवार को सभी पंचायत स्वयंसेवकों ने मिलकर बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र दिया।आवेदन में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, आय, जाति, स्थानीय प्रमाण पत्र की लंबित राशि के मांग के साथ-साथ पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न योजनाओं में स्वयंसेवकों को कार्य देने का मांग किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी ने आश्वासन दिया है कि उन्हें तत्काल प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य कार्यों में जोड़ा जाएगा साथ ही साथ लंबित राशि का भी भुगतान किया जाएगा। आवेदन सौंपने वाले स्वयंसेवकों में अध्यक्ष संतोष कुमार,उपाध्यक्ष मनोज रविदास, सचिव धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद, के साथ-साथ बजरंगी प्रसाद केसरी, प्रकाश कुमार ठाकुर, नकुल कुमार, मिथुन कुमार, प्रियंका कुमारी सहित कई शामिल थे।