मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के सिक्योरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चार और लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और बीएमसी के नियमों के अनुसार उनके बंगले को सैनिटाइज करना और वहां रहने वालों का कोविड टेस्ट ज़रूरी है, लेकिन रेखा ने टेस्ट कराने से साफ मना कर दिया है. यहां तक कि उनका बंगला सैनिटाइज करने गई बीएमसी की टीम के लिए उन्होंने बंगले का गेट तक नहीं खोला और बीएमसी को बंगले का बाहरी हिस्सा सैनिटाइज करके लौटना पड़ा. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर अब तक रेखा ने कोरोना टेस्ट क्यों नहीं करवाया है. रेखा का बंगला बीएमसी के सैनिटाइजेशन के लिए क्यों नहीं खोला गया. बीएमसी के लगातार आग्रह के बावजूद रेखा की तरफ से अपना कोरोना टेस्ट कराने का कोई एश्योरन्स क्यों नहीं मिल रहा है।
मेडिकल ऑफिसर के लिए गेट तक नहीं खोला
दरअसल रेखा के बंगले के 5 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैनिटाइजेशन के लिए बीएमसी की एक टीम रेखा के बंगले पर गई थी. बीएमसी के एक मेडिकल ऑफिसर रेखा को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह देने गए थे. लेकिन उन्हें बंगले के अंदर तक नहीं आने दिया गया, उनकी मैनेजर फरजाना ने बंगले के दरवाजे के पीछे से ही बात की और अपना फोन नंबर देते हुए कहा कि वो इस तरह से बात नहीं कर सकती हैं और उनसे फोन पर बात करेंगी.
सैनिटाइज करने गई टीम को भी लौटा दिया
बीएमसी ने रेखा के घर को सैनिटाइज करने के लिए दोबारा एक नई टीम भी भेजी. उन लोगों ने घर के अंदर जाने की कोशिश की. लेकिन इस बार भी किसी ने गेट नहीं खोला. इसके बाद टीम केवल बंगले के बाहरी हिस्से और उसके आसपास के इलाके, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड का केबिन भी आता है, उसे सैनिटाइज करके लौट गई.
रेखा के लिए टेस्ट करवाना है ज़रूरी
हालांकि रेखा घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलतीं और न ही किसी से मिलती हैं, लेकिन सावधानी के तौर पर उनके लिए कोविड-19 टेस्ट कराना बेहद जरूरी है. कानून के अनुसार भी उनके लिए ये टेस्ट ज़रूरी है, क्योंकि कोरोना के नियमों के अनुसार कोविड टेस्ट हर उस व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो.
टेस्ट के लिए रेखा के साथ जबरदस्ती नहीं की जा सकती
बीएमसी का कहना है कि रेखा को टेस्ट करवाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वो हाई रिस्क कांटेक्ट में नही हैं. वे जब भी चाहें अपना टेस्ट खुद से करवा सकती हैं. फिलहाल रेखा ने खुद को अपने बांद्रा स्थित बंगले ‘सी स्प्रिंग्स’ में होम क्वारंटाइन कर लिया है.