92 लोगों का स्वाब सैंपल किया गया एकत्र
कटकमसांडी। कोविड सैंपल कलेक्शन को लेकर कटकमसांडी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा स्कूल में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में 92 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर स्वैब कलेक्शन किया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सक डा. सुभाषचंद्र शर्मा के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्यकर्मियो द्वारा दिन के नौ बजे से चार बजे तक अपनी जिम्मेदारियों की बखूबी निर्वहन किया गया। इस कैंप मे वैसे लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया, जो पिछले दिनो जांच मे पोजिटिव पाए गए मरहुमा जों के सम्पर्क में आ चुके थे। बता दें कि गत 09 जुलाई को ढेंगुरा में आयोजित कैंम्प में स्वाब कलेक्शन को जांच मे भेजे जाने के बाद आठ लोगों मे कोरोना पोजिटिव की पुष्टि के बाद संभावित क्षेत्र को सील किया गया था।
कैम्प को सफल बनाने में एमपीडब्ल्यू संजय कुमार, एमपीडब्ल्यू प्रदीप कुमार गिरी व अंशुमन कुमार, एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, सीएचओ पूनम बारला, एमआरडब्ल्यू कमलेश कुमार, बीटीटी मो. इसराफिल अंसारी, लैब टेक्निशियन सुरेश चौधरी, धीरेन्द्र कुमार, व नवल किशोर, एएनएम वंदना कुमारी, प्रवीला कुमारी व नसीमा परवीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर प्रभारी चिकित्सक डा. सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि इस कोरोना काल मे एक जागरूक नागरिक होने की भूमिका निभाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को स्वैब जांच कराना चाहिए। स्वैब जांच प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। उन्होने लोगो से अपील किया कि स्वैब जांच में संकोच नही करें और इस महामारी से बचने के लिए मेडिकल सुझाव का अक्षरश: पालन करें।