बरही। बरही में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है, जिससे बरहीवासी काफी दहशत में है। वहीं गुरुवार को बरही चौक में 6 कोरोना संक्रमित मिलने से बरही में संक्रमितों के आंकड़ों को दिनों दिन बढ़ा रही है। कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद प्रशासन की टीम व स्वास्थ्य क्रर्मियों की टीम बरही चौक पहुंची, जहां दोनों की मदद से 6 संक्रमितों की पुष्टि के बाद सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से बरही कोरेंटीन सेंटर के लिए ले जाया गया। वहीं बरही अनुमंडलीय चिकित्सक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि पिछले बार धनबाद रोड में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी का स्क्रीनिंग जांच किया गया था, इसमें स्वाब जांच के लिए मात्र 41 लोग ही शामिल हुए थे।
गुरुवार को 6 कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसे एंबुलेंस के माध्यम से बरही कोरेंटिन सेंटर ले जाया जा रहा है, जहां संक्रमितों का इलाज किया जाएगा। साथ ही बताया कि 6 संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी लोगों का एक से दो दिनो के अंदर सबका स्वाब जांच के लिए अनुमंडल के अस्पताल की टीम जाकर सभी का स्वयं जांच करेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम रहे तो ही घर से बाहर निकलें, अन्यथा घर पर रहें। यदि जरूरी काम रहे तो मुहं पर मास्क लगाकर ही निकलें साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें।