रेलवे में सरकारी नौकरी खोज रहे दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR), बिलासपुर ने ट्रेड अप्रेंटिस की 432 रिक्तियां निकाली हैं। भर्ती के तहत विभिन्न ट्रेडों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें कि अप्रेंटिस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। इसमें चयन कक्षा 10 और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर होगा। मार्क्स के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनेगी और इसी आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2020 है।
रिक्तियों का विवरण
कोपा :90
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) : 25
स्टेनोग्राफर (हिंदी) : 25
फिटर : 80
इलेक्ट्रीशियन : 50
वायरमैन : 50
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : 06
आरएसी मैकेनिक : 06
वेल्डर : 40
प्लम्बर : 10
मेसन : 10
पेंटर : 05
कारपेंटर : 10
मशीनिष्ट : 05
टर्नर : 10
सीट मेटल वर्कर : 10
कुल : 432
योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01.07.2020 से की जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष और दिव्यांगों वर्ग के लिए 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपने कक्षा 10 और आईटीआई के अंक को पोर्टल पर योग्यता सेक्शन में निश्चित तौर पर भरना होगा, अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और इस स्थिति में आवेदन रद्द हो जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन देखना चाहिए।