रामगढ़ कुज्जू ओपी अंतर्गत पैंकी गांव में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राकेश भुईंया और छोटेलाल मुंडा को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 8 अगस्त को ही अर्जुन भुइयां उर्फ़ भूटका भुइयां तथा गोविन्द भुइयां उर्फ़ बुत्री भुइयां को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में महापुरुषों की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
विदित हो कि 6 अगस्त की रात असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। 7 अगस्त को ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को पूरी तरीके से जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे कुजू थाना प्रभारी भरत पासवान ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।