रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालु घाटी में एक अनियंत्रित ट्रक ने तांडव मचाया। सोमवार की दोपहर ट्रक ने एक बोलेरो और इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ा दिए। इसके बाद वह ट्रक खुद एक बड़े चट्टान से टकराकर पलट गया। इस हादसे की दौरान पीछे से आ रहे एक टेलर ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस पूरे वारदात में लगभग 13 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रांची की ओर से आ रहे कोयला लदे ट्रक का घाटी में अचानक से ब्रेक फेल हो गया।
गड़के मोड़ के पास उस ट्रक ने अपने आगे जा रहे बोलेरो गाड़ी को धक्का मार दिया। दुर्घटना में बोलेरो पर सवार चार लोगों को चोटें आई हैं। इसके बाद उस अनियंत्रित ट्रक ने एक इनोवा कार को भी उड़ा दिया। उस कार पर सवार 5 लोगों को चोटे आई हैं। इसके बाद भी अनियंत्रित ट्रक नहीं रुका। घाटी में ही एक बड़े चट्टान से टकराकर पलट गया। जिसमें ट्रक पर सवार ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे टेलर ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेलर के ड्राइवर और खलासी दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गए। पुलिस उन को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।