नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव तीन चरणों में में होगा। पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा। रिजल्ट 10 नवंबर को आएगा। कोरोना महामारी के बीच यह पहला विधानसभा चुनाव है. बिहार में मुकाबला नीतीश कुमार की अगुवाई वाल एनडीए बनाम तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन के बीच है.
पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर चुनाव। दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर चुनाव होगा। तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है।
सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर होगी कानूनी कार्रवाई
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है। सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी।
वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा
चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा वाहन नहीं जा सकते हैं। इस बार वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा। बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी।
कोरोना मरीज वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डालेंगे
एक बूथ पर सिर्फ 1,000 मतदाता ही मदतान कर पाएंगे। कोरोना मरीज वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पाएंगे।
सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन Online और Offline भरे जा सकते हैं। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग। मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है। नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा। विधानसभा कैंडिडेंट समेत कुल 5 लोग ही डोर टू डोर कैंपेन में शामिल होंगे। 5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे।