रांची : आज जब महंगाई आसमान छू रही है. लॉकडाउन की वजह से रोजगार के अवसर खत्म हो गये हैं. झारखंड सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 5,000 रुपये प्रति वर्ष मिलने वाला अनुदान बंद कर दिया. तो भी आप हर साल 42,000 रुपये कमा सकते हैं. मात्र 55 रुपये का निवेश करके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की पीएम किसान योजना के तहत किसान बीमा योजना के तहत पेंशन स्कीम आपको यह मौका देता है.
दरअसल, मोदी सरकार की यह एक पेंशन स्कीम है, जो भारत के 18 से 40 साल तक की उम्र के किसानों के लिए है. इस योजना के तहत आपको हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का निवेश करना होगा. आपकी उम्र 60 साल हो जायेगी, तो आप इस योजना के तहत पेंशन पाने के हकदार हो जायेंगे. आपकी पेंशन की राशि हर महीने 3,000 रुपये बनेगी.
इस तरह आप देखेंगे कि रिटायरमेंट के बाद साल में 36,000 रुपये की पेंशन आपको मिलने लगेगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत तीन किस्तों में 6,000 रुपये मिलेंगे, सो अलग. दोनों को जोड़ दें, तो आपकी सालाना आय 42,000 रुपये हो जायेगी. हां, निवेश की राशि आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इसमें न्यूनतम 55 रुपये का प्रीमियम है, तो अधिकतम 200 रुपये.
इस योजना का लाभ सिर्फ वही लोग ले सकते हैं, जो पीएम किसान योजना के लाभुक हैं. यानी अगर आपने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है, तभी आप इस योजना का लाभ लेने के हकदार होंगे. यह योजना देश के लघु और सीमांत किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है.
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के कई फायदे हैं. पीएम किसान योजना के तहत खाता खुलवाने के साथ ही आपका खुद-ब-खुद पीएम किसान मानधन योजना में भी रजिस्ट्रेशन हो जाता है. इससे आपको साल में 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्त में आर्थिक मदद मिलने के साथ ही पेंशन के रूप में हर महीने 3 हजार रुपये भी मिलेंगे.
इस तरह साल में आपको पेंशन के रूप में आप 36,000 रुपये हासिल कर लेंगे. वह भी बिना किसी कागजी कार्रवाई के. पीएम किसान सम्मान के लाभुकों को कोई दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती. पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन के समय ही आपके सारे आवश्यक दस्तावेज सरकार के पास जमा हो जाते हैं. यहां सिर्फ आपको पेंशन का विकल्प चुनना है.