बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग एक्टर कहे जाने वाले अनिल कपूर के लिए उम्र कोई माइने नहीं रखती. 60 की उम्र पार कर चुके अनिल अभी भी किसी यंग एक्टर सरीखे ही लगते हैं. कई दफा उनसे पूछा जाता रहा है कि वे इतना फिट कैसे रह लेते हैं. खुद को फिट रखने के लिए कसरत करते हैं और अपनी फिटनेस का अच्छे से खयाल रखते हैं. एक्टर को देख कर भले ही उनकी उम्र का पता ना चलता हो मगर वे पिछले 10 सालों से वे पैर से संबंधित अकिलिस टेंडन नामक इंजरी से जूझ रहे थे. अब एक्टर ने इस समस्या से छुटकारा पा लिया है और बताया है कि बिना सर्जरी के वे कैसे ठीक हो गए.
अनिल कपूर अपने जीवन में फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं. इसी फिटनेस का नतीजा है कि एक्टर ने अकिलिस टेंडन नामक इंजरी को बिना सर्जरी की मदद के ही ठीक कर दिया. हालांकि इसमें एक दशक का समय लगा. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इस दौरान के अपने अनुभव के बारे में बताया है. फोटोज में वे जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने उस डॉक्टर का भी जिक्र किया है जिसकी मदद के बिना ये संभव ही नहीं हो पाता.
अनिल ने कैप्शन में लिखा- मैं पिछले 10 सालों से अकिलिस टेंडन की समस्या से जूझ रहा था. दुनियाभर के डॉक्टर्स ने मुझे ये सलाह दी कि ये ऐसे ठीक नहीं होगा और मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी. मगर डॉक्टर मुलर ने मेरा अच्छी तरह से उपचार किया और मुझे गाइड किया. उनकी मदद से बिना कोई सर्जरी कराए मैं ठीक से चलने लगा, फिर दौड़ने लगा और अब स्किपिंग भी आराम से कर ले रहा हूं. बता दें कि अनिल कपूर ने जॉगिंग करना अपना रूटीन बना लिया है. एक्टर नियमित रूप से जॉगिंग करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की पिछली फिल्म मलंग थी. अब वे करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे.