नूडल सूप भी किसी की मौत का कारण बन सकता है? चीन में हुई ताजा घटना ने वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, पूर्वोत्तर चीन के हिलोजियांग प्रांत में घर में बने नूडल सूप को पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, परिवार के लोगों ने जो सूप पिया था, उसे कॉन फ्लोर से तैयार किया गया था और वह एक साल से फ्रीजर में रखा हुआ था। पांच अक्तूबर की सुबह नाश्ते में पीने के कुछ ही घंटों के भीतर लोगों की हालत बिगड़ गई तो सभी को अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही दिनों में नौ लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण सूप में बॉन्गक्रेकिक एसिड की ज्यादा मात्रा बताई गई।