इरोस एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल इरोस नाउ पर नवरात्रि और गरबा को लेकर कुछ पोस्टर शेयर किए, जिन्हें लेकर वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इन पोस्टर्स में रणवीर सिंह, कटरीना कैफ और सलमान खान की फोटो हैं जिनके साथ डबल मीनिंग वाले वन लाइनर लिखे हैं. इन पोस्टर्स को देखने के बाद एक्ट्रेस कंगना ने नवरात्रि के दौरान हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचाने वाले इन वन लाइनर्स पर जमकर गुस्सा निकाला है. कंगना ने सारे OTT प्लेटफॉर्म को पोर्न हब बताया है.
कंगना ने इरोस के पोस्टर्स को शेयर करते हुए 4 ट्वीट लिखे हैं. अपने पहले ट्वीट में एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘हमें कम्युनिटी के देखने लायक सिनेमा को सुरक्षित रखना है. व्यक्तिगत देखने के लिए सेक्सुअलाइज कंटेंट की तुलना में दर्शकों के बड़े हिस्से को रोमांचित करना अधिक कठिन है. कलाकारों का डिजिटलीकरण बड़े संकट से जूझ रहा है. सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक पोर्न हब के अलावा कुछ नहीं हैं. शर्म की बात है.
दूसरे ट्वीट में कंगना लिखती हैं– इतना ही नहीं इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के कंटेंट का नेचर भी वही है जो सेक्सुअल डिजायर को बढ़ावा देता है. उनकी टीमों से किसी और तरह के कंटेंट को पाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने आगे लिखा, ‘यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की गलती नहीं है, क्योंकि आप हेडफोन लगाकर पर्सनल स्पेस में ये चीजें देखते हैं क्योंकि आपको तत्काल संतुष्टि चाहिए. लेकिन यह तब महत्वपूर्ण है जब पूरे परिवार, बच्चों, पड़ोसियों के साथ फिल्में देखते हैं तब यह कम्युनिटी एक्सपीरियंस होना चाहिए.’
आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘समुदाय को देखना हमारी जागरूकता को बढ़ाता है जब हम जानते हैं कि कोई देख रहा है कि हम क्या देख रहे हैं. हम वह बनना चाहते हैं जो हम चाहते हैं. हम कॉन्शियस चॉइस बनाते हैं. दिमाग और भावनाओं पर सेंसरशिप बहुत महत्वपूर्ण हैं. और हमारे अपने सेंसर और विवेक के हो सकते हैं.’
हालांकि कंगना की टिपण्णी से पहले ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट इरोस नाउ ट्रेंड करने लगा था. इसके बाद प्रोडक्शन कंपनी ने अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगी थी. कंपनी ने लिखा- हम हर धर्म की इज्जत करते हैं. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं था. हमने वह पोस्ट डिलीट कर दिया है और हम उसके लिए माफी मांगते हैं.