रांची, हुसैनाबाद: जपला सीमेंट फैक्ट्री भूमि बचाओ कमेटी की गुरुवार को पहली बैठक झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह जपला सीमेंट फैक्ट्री भूमि बचाओ कमेटी के संरक्षक डॉ.एम.तौसीफ की मौजूदगी में हुई। यह बैठक कमेटी के संयोजक नवल किशोर पाठक की अध्यक्षता में देवरी रोड, जपला, स्थित समाजसेवी सह कमेटी के सदस्य तपस डे के आवास पर आहूत की गई।
डॉ तौसीफ ने कहा कि हम लोगों के क्षेत्र में उद्योग के लिए भूमि है लेकिन इस भूमि का नए उद्योग के लिए उपयोग नहीं करा पा रहे हैं बल्कि इस भूमि का बंदरबांट करने के लिए कुछ लोग ताना-बाना तैयार कर रहे हैं लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाएगी क्योंकि क्षेत्र की जनता जागरूक हो चुकी है और सरकार के समक्ष आवाज पहुंचा रही है। भूमि बचाओ कमेटी इस जमीन को सरकार के माध्यम से एक्वायर करा कर नए सिरे से किसी उद्योगपति के माध्यम से उद्योग लगाने का प्रयास करेगी। इसी संदर्भ में भूमि बचाओ समिति का गठन किया गया है। डॉ. तौसीफ ने आगे कहा कि बहुत जल्द भूमि बचाओ कमेटी सरकार के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष प्रेजेंटेशन देगी। उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की मौजूदगी में जपला सीमेंट फैक्ट्री की भूमि के बारे में एक-एक बिंदुओं पर अपनी बात को रखेगी। डॉ तौसीफ ने कहा कि इस भूमि पर नया उद्योग लगने से क्षेत्र का विकास होगा युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार का भी यही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाय। रोजगार मिलेगा तो पलामू प्रमंडल से पलायन रुकेगा।
वहीं, जपला सीमेंट फैक्ट्री भूमि बचाओ कमेटी के संयोजक नवल किशोर पाठक ने कहा कि कमेटी मजबूती के साथ अपनी बात को क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर सरकार के समक्ष रखेगी और इस भूमि को सरकार के माध्यम से एक्वायर कराने में सफल होगी। उन्होंने सदस्यों का धन्यवाद किया कि महत्वपूर्ण विषय पर सभी लोग अपना बहुमूल्य समय निकालकर एकजुट हुए हैं।
शंभू कुमार सिंह ने बताया कि बैठक सफल रही है। सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा। बैठक में जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह कमेटी के सदस्य डॉक्टर एजाज आलम, तपस डे, गुप्तेश्वर पांडे, अर्जुन सिंह, शंभू कुमार सिंह, जगदीश राम, नदीम खान, मेहताब सिद्दीकी, सत्यनारायण चौहान, रंजीत कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित थे।