10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे- तेजस्वी तेजस्वी बोले- बजट का 22% शिक्षा पर खर्च करूंगा
बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. नेताओं ने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. तेजस्वी यादव ने तरैया के वाईडी बीएस कॉलेज परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिपाही लाल महतो के पक्ष में वोट की अपील की. वहीं वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे भी किए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करते हुए उन्हें नियमित कर देंगे. उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनते ही मेरे कलम से सबसे पहले 10 लाख बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी देने का काम होगा. मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यही काम होगा. मैं अपने कुल बजट का 22% शिक्षा पर खर्च करूंगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. साथ ही किसानों के सभी ऋण माफ कर देंगे. वृद्धा-विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए कर देंगे. अगर आपको गरीबों का हक दिलाना है. मजदूर-किसान की सरकार बनानी है. तो एकजुट रह कर मतदान करें.