– पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर बात करने का कोई अधिकार नहीं: राजनाथ सिंह
– रक्षा मंत्री ने लद्दाख की सुरक्षा चुनौतियों, सेना की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा भी की
लद्दाख। लेह के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर कब पाकिस्तान का था तो उसको लेकर रोते क्यों रहते हो? पाकिस्तान बन गया तो हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं। पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने फिर एक बार ललकारा कि अब पाकिस्तान से बातचीत केवल पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर होगी। इसके अलावा पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।
जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग किए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार गुरुवार सुबह लेह पहुंचे। लेह में उन्होंने किसान-जवान विज्ञान मेला का उद्घाटन किया। लेह में डीआरडीओ के 26वें लद्दाखी किसान, जवान, विज्ञान मेले का उद्घाटन करने के बाद मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन और अत्याचार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संसद ने फरवरी 1994 को एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें भारत की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी गई है।