New Delhi : गौतम अडानी (Gautam Adani) पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से रिश्वत देने का इल्जाम लगाने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर लगातार गिर रहे हैं। इसी बीच अडानी ग्रुप के लिये एक और बुरी खबर आयी है। केन्या सरकार ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के साथ देश के मुख्य एयरपोर्ट के कॉन्ट्रेक्ट को रद्द करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा 736 मिलियन डॉलर की भी एक प्रस्तावित डील भी कैंसिल कर दी है।
केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने आज कहा कि उन्होंने उस खरीद प्रक्रिया को रद्द करने का आदेश दे दिया है जिसके तहत देश के मुख्य हवाई अड्डे का नियंत्रण Adani Group को मिलने वाला था। ऐसा कंपनी के फाउंडर गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे अभियोगों और आरोपों के चलते किया गया है। इसके अलावा विलियम रूटो ने ये भी कहा कि उन्होंने अडानी समूह के साथ एक और सौदा रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत 30 साल के 736 मिलियन डॉलर के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप डील को कैंसिल किया जा रहा है जो अडानी ग्रुप की एक यूनिट के साथ पिछले महीने साइन की गई थी। इस सौदे के तहत केन्या में पावर ट्रांसमिशन लाइन लगाने का काम अडानी ग्रुप की कंपनी को करना था। विलियम रूटो ने कहा “मैंने तत्काल प्रभाव से ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री और एनर्जी एंड पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के साथ अडानी समूह की होने वाली जारी खरीद प्रक्रिया को रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं. सहयोगी देशों और जांच एजेंसियों की तरफ से मिली जानकारी और सूचना के बाद ये फैसला लिया गया है।
यहां याद दिला दें कि अमेरिकी जांच ऐजेंसी ने कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक गौतम अडानी और सात अन्य आरोपियों के ऊपर आरोप हैं कि इन्होंने भारत में सरकारी अधिकारियों को देने के लिए 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी है। वहीं अडानी ग्रुप (Adani Group) ने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वो सभी कानूनी संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।
इसे भी पढ़ें : बाराती बन पहुंचे DSP और धर लिया कुख्यात को… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : अब ठिठुरायेगी ठंड, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट