बड़कागांव। नेमधारी राम की अध्यक्षता में प्रखंड के चिरू बरवाडीह में खनन विस्थापित ग्राम विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन विस्थापित ग्राम विकास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि पंकरी बरवाडीह कोल माइन्स खुलने से डाड़ी कला पंचायत, सिंदवारी पंचायत एवं चेपा कला पंचायत पूरी तरह से विस्थापित हो रहा है, जिसमें कई गांव विस्थापित हो चुका है, बावजूद इसके यहां के विस्थापितों को रोजगार अभी तक नहीं मिल पाया है। वहीं बाहरी लोगों का दबदबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसका खनन विस्थापित ग्राम विकास समिति विरोध करती है। इस दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार तथा अन्य मिलने वाले लाभों को दिलाने के लिए सक्रिय कमेटी गठित की गई, जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से कार्यकारिणी अध्यक्ष गणेश गंझू, सचिव सुरेंद्र राम, उपाध्यक्ष मुजफ्फर अंसारी, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, संयोजक नेमधारी राम, संगठन मंत्री शिशु मिश्रा को चुना गया। वहीं विस्थापित प्रभावित के 20 गांवों से कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। चयनित सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद गणेश गंझु ने कहा कि यहां के तीन पंचायत की जमीनों को कोयला खनन करने के लिए गड्ढा कर दिया गया है। वहीं आज भी हम सब रोजगार से वंचित हैं एवं बाहरीयों का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि 3 पंचायत के लगभग 20 गांवों के हर एक परिवार तक रोजगार के साथ-साथ अन्य लाभों को दिलाना सदस्यों में प्रमोद कुमार, जमाल अंसारी, शिशु कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, सुधीर राणा, सुनील कुमार, मोहम्मद फरीद अंसारी, अजीत कुमार, अनवर अली, संजय दास, आलोक कुमार, दिनेश कुमार रवि उर्फ गुड्डू, रोहित कुमार राय, गजानंद कुमार रवि, रोशन कुमार, कुलेश्वर राम, मोहम्मद कलाम अंसारी, मोहम्मद मनीर, मोहम्मद मुजफ्फर, लखन साव, अब्दुल जब्बार, दुलारचंद , राजेश यादव, पारस कुमार महतो, मोहम्मद सगीर अहमद, बिजली महतो, बालदेव महतो, महावीर यादव, प्रमोद महतो, मोहम्मद एजाज, प्रकाश महतो, रिंकू कुमार, मुकेश भुंइया, वासुदेव गंझू, अजीत कुमार, अरुण कुमार, कुलेश्वर साव, मुबारक अंसारी, मोहम्मद रब्बानी, सुनील कुमार, सूरज कुमार महतो के अलावा सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
Previous Articleफरार दारू भट्टी संचालक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
Next Article प्रेमिका के उकसाने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट