लोडेड रिवाल्वर एवं जिंदा कारतुस बरामद
पिपरवार। उग्रवादियों के सफाए के लिए चतरा पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं दिशा-निर्देशों के आधार पर चल रही पिपरवार पुलिस की कारवाई मे पुलिस ने ज्ञात आठ कांडो मे वांछित टीएसपीसी के कुख्यात उग्रवादी गणेश गंझू को उसके सहयोगी नरेश गंझु के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध मे पिपरवार थाना मे प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास पांडे ने बताया की 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सुचना मिली की टीएसपीसी उग्रवादियों का एक सशस्त्र दस्ता गणेश गंझु के नेतृत्व मे क्षेत्र मे भ्रमणशील है।सुचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास पांडे के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल ने लुकैया स्थित जंगल मे छापामारी कर दो टीएसपीसी उग्रवादियों नरेश गंझु पिता स्व० सोहराय गंझु साकिन कोयलारा थाना टंडवा चतरा के साथ गणेश गंझू पिता जगन गंझू साकिन बरवाटोला भगिया थाना बालुमाथ जिला लातेहार को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड रिवाल्वर के साथ कुछ जिंदा कारतुस भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे चतरा जेल भेज दिया है।गिरफ्तार उग्रवादी गणेश गंझु अपने आप को टीएसपीसी वन का सुप्रीमो भी बताता था। यह अभी तक ज्ञात आठ कांडो मे वांछित था ।अगल बगल के कई थानो मे दर्ज कांडो मे खलारी थाना मे दर्ज सात कांडो मे कांड संख्या 111/2003, 112/2003, 08/2003, 94/2011, 14/2012, 80/2013, 46/2014 एवं पिपरवार थाना कांड संख्या 31/2013 एवं 05/2021 दर्ज है जिसमे भा०द०वि० की धारा 395,147,148,149,353,307,427,332, 27 आर्म्स एक्ट,17 सीएल एक्ट, 385,34,387,25(1-B)a 26,35 आर्म्स एक्ट, 120B, 3,4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,302,307,386 के अन्तर्गत हत्या, लुटपाट विस्फोट जैसी संगीन धाराओं मे केस दर्ज है।पुलिस द्वारा गठित छापामारी दल मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास पांडे के साथ पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ,पुलिस निरीक्षक टंडवा मनोहर करमाली,अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार,रोहित यादव, नवीन कुजुर के साथ पिपरवार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।