इचाक। टोल टैक्स का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगवां स्थित टॉल प्लाजा से हुई आंदोलन के शुरुआत के बाद एवाईएस टोल टैक्स विरोध समिती भारत के अध्यक्ष गौतम कुमार ने केंद्र सरकार से अब पूरे भारत से टोल टैक्स हटाने कि मांग कर दी है। इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व एनएचएआई को भी पत्र लिखा है। पत्र में जिक्र करते हुए कहा कि सरकार रोड टैक्स के नाम पर तरह तरह का टैक्स ले रही है।पेट्रोल डीजल में दाम बढ़ाकर आम जानता का दोहन कर रही। कोरोना महामारी में भी कोरोना का नाम पर पूरे जनता से ठगी करने का काम किया है। जबकि विदेशो में प्रति बैरल तेल का दाम बहुत निम्न था फिर भी उन्होंने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे भारत में टॉल टैक्स के नाम कई हजार करोड़ रुपया का लूट हो रहा। यह एक अवैध वसूली है जो आम चार पहिए वाहन को मजबूरन देनदारी पड़ रहा। सरकार गाड़ी खरीदते समय ही एक मूस्त पैसा जोड़कर रोड टैक्स के नाम पर ले लेती। हरेक कॉमर्शियल वाहनों से प्रत्येक तीन माह में कई हजार करोड़ रुपया वसूलती है तो फिर टोलटैक्स क्यों ले रही है। सरकार को रोड टैक्स या फिर टॉल टैक्स लेने पर बाध्य कर देंगे। फास्टैग एक बहुत बड़ा लूट है, जो कि पैसा बड़े बड़े ठिकेदारों के पैकेट में जाती है। उन्होंने 2014 चुनाव के दौरान घोषणा किए थे कि हमारी सरकार आते ही टॉल टैक्स को पूरी तरह बंद कर देंगे लेकिन दिन ब दिन रोड के नाम पर कई हजारो करोड़ रुपया वसूली कर रही है। अगर सरकार नहीं मानती है तो पूरे भारत के तीन करोड़ वाहन मालिकों के साथ चक्का जाम कर भारत बंद करेंगे। साथ ही उन्होंने आम जनता से आगरा किया के इस मुहिम में साथ दें अब ये आंदोलन देश हित में किया जाएगा। गौतम ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो पूरे भारत में वाहन मालिकों के साथ मिलकर पूरे भारत देश में चक्का जाम कर देंगे। उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि ईस मुहिम में साथ आंदोलनकारियों के बीच पहुंचीं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी कहा कि 5 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर चुका है बहुत ठंड हो रही है आप लोग अनशन तोड़े हम केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री से बात करेंगे। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को शिक्षक संघ का भी साथ मिला ।अनशन में बैठे युवा नेता गौतम कुमार,रूपेश कुमार, क्षत्रधारी मेहता, पुरषोत्तम कुमार, उदय मेहता की हालत बिगड़ गई है। मौके पर कुलदीप कुमार, रंजीत कुमार, सागर कुमार, मनीष कुमार, डुग्गू कुमार, रंजीत मेहता, कृष्णा मेहता, गणेश मेहता, अरुण मेहता, संभू मेहता, पवन मेहता, विनोद मेहता, मोदी महतो, मनोज मेहता, लखन मिस्त्री, अनिल मिस्त्री, मुकेश कुमार, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।