नई दिल्ली. CBI ने रविवार को भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधिकारी को एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही देश में उनके 20 ठिकानों पर सीबीआई (CBI) छापेमारी भी कर रही है.
सीबीआई ने 1985 बैच के आईआरईएस अधिकारी महेंदर सिंह चौहान को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह कथित रूप से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट में फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ले रहे थे. अधिकारी वर्तमान में असम के मालीगांव के एनएफआर मुख्यालय में तैनात थे. एजेंसी को रिश्वत की एक करोड़ की धनराशि भी मिल गई है. फिलहाल सीबीआई चौहान के 20 ठिकानों जिसमें दिल्ली, असम उत्तराखंड समेत दो अन्य राज्य भी शामिल हैं, में छापेमारी कर रही है.