पांच अपहरण कर्ताओं ने 10 लाख रूपये की मांगी थी फिरौती
इटखोरी: करनी गांव निवासी बेजंती मसोमात पति स्वर्गीय नरेश दांगी के 16 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार अपहरण कांड के मुख्य आरोपी चतरा पकरिया निवासी सनोज भुइँया उर्फ मनोज भुइँया को इटखोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है । इस मामले कि जानकारी देते हुए सब इंपेक्टर विकास कुमार पासवान , ए एस आई खुश्बू रानी ने बताया कि नीतीश कुमार अपहरण कर दस लाख रुपया फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त सनोज भुइँया अपहरण कांड का मुख्य आरोपी है । इसकी गिरफ्तारी चतरा के पकरिया से की गई है। इस कांड में संलिप्त पांच अभियुक्तों ने 10 अगस्त 2019 में करनी गांव के नितेश कुमार दांगी का अपहरण कर उसके परिजनों से दस लाख रुपये की मांग की थी । उस मामले में पुलिस ने अपहरण किये गए 16 वर्षिय नितेश कुमार को मुक्त करवाकर चार अभियुक्तों में से आकाश वर्मा, पंकज कुमार ,राजू कुमार दांगी, व मंटू कुमार को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा गया है । उस कांड के मुख्य व फरार अभियुक्त सनोज भुइँया को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेजा गया है । मालूम हो कि करनी गांव निवासी बेजंती मसोमात पति स्वर्गीय नरेश दांगी के 16 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार का 10 अगस्त 2019 को अपहरण कर लिया था । इस मामले की जानकारी बेजंती ने स्थानीय थाना को देकर अपने बेटे से अपहरण संबंधित मामला दर्ज करवाया था ।