हजारीबाग। किरासन तेल विस्फोट मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा के होनी चाहिए। खुफिया विभाग से पता लगाना चाहिए कि जिम्मेवार और दोषीवार आखिर कौन हैं। उक्त बातें कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता ने स्थानीय पत्रकारों से कही। उन्होंने इस मामले में हुई मौतों के लिए उनके परीजनों को 25-25 लाख बतौर मुआवजा देने की मांग की। साथ ही कहा कि जांच का आश्वासन देकर अधिकारी नहीं बच सकते हैं। न्याय में देर करने का मतलब है अन्याय को साथ देना। उन्होंने कहा कि चुटियारो पंचायत के सरौनी डूंमर एवं अन्य जगह में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। कुछ लोग घायल हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की लीपापोती की जा रही है, जो उचित नहीं है। किरोसिन तेल विस्फोटक में संलिप्त मानवता के दुश्मन को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसकी सीबीआई जांच कि मांग करूंगा।
Previous Articleपवित्र ‘संदूक’ को बचाने के लिए 800 श्रद्धालुओं ने दी बलि
Next Article लोहरदगा से गोवा काम करने गए युवक की हत्या