रांची: अगर आपको बैंकों से अक्सर काम होता है तो आपको ये जानना जरुरी है की मार्च के महीने में बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के बाद रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता हैं. वहीं, मार्च महीने में त्योहारों की कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं, जिसकी वजह से बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे.
आइए हम जानते हैं कि मार्च में किस-किस दिन बैंक बंद है –
• 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर
• 13 मार्च महीने का दूसरा शनिवार होगा
• 14 मार्च को रविवार होने की वजह
• 15-16 मार्च के दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है.
• 21 मार्च को रविवार होने की वजह
• 22 मार्च को बिहार दिवस है. ऐसे में बिहार राज्य में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
• 27 मार्च को चौथे शनिवार की वजह
• 28 मार्च को रविवार है
• 29 और 30 मार्च को होली का त्योहार होने की वजह