गुमला । घाघरा थाना से महज दो किलोमीटर दूर कोटामाटी मोड़ के संमीप चार हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार को भारत फाइनेंस के कर्मचारियों से हथियार के बल पर 50 हजार नगद, स्कूटी एवम दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में भारत फाइनेंस के मैनेजर विकास कुमार साहू ने बताया कि उनके साथ उक्त फाइनेंस के एक अन्य कर्मी अंकित कुमार भी थे। दोनों व्यक्ति कोटामाटी गांव में महिला समूहों को दिए गए ऋण की राशि वसूल कर करीब साढ़े ग्यारह बजे गुमला वापस स्कूटी से लौट रहे थे। जैसे ही वे लोग गांव से निकल कर महज 200 मीटर दूर स्थित मोड़ के समीप पहुंचे वहां पहले से घात लगाये चार अपराधियों ने छोटे हथियार का भय दिखाकर रोक लिया।
ये लोग मारपीट करते हुए पैसा छीनने लगे। पैसा नहीं देने पर एक अपराधी ने हथियार के बट से मेरे सिर पर वार कर घायल कर दिया। इसके बाद स्कूटी की डिक्की में रखे 50 हजार रुपये नगद ,दो मोबाइल,और स्कूटी लूटकर बेंती गांव की ओर भाग गये। दो अपराधियों के पास हथियार एवं दो खाली हाथ थे। घटना के बाद भारत फाइनेंस के दोनों कर्मी पैदल चल कर घाघरा थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की। पुलिस घायल फाइनेंस कर्मी को प्राथमिक उपचार कराने के बाद के बाद उसे लेकर घटनास्थल पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है । पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।