पश्चिम बंगाल | हाल ही मे हुए नंदीग्राम मामले पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए CM ममता बनर्जी के सिक्योरिटी डायरेक्टर को पद से हटा दिया| मामले मे ईस्ट मिदनापुर के आयोग और एसपी पर भी आयोग ने एक्शन लिया है|
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार में घायल होने के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है और टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग (EC) से निष्पक्ष जांच की मांग की है| रविवार को आयोग ने विशेष बैठक बुलाई जिसमे CM ममता बनर्जी के सिक्योरिटी डायरेक्टर को पद से हटा दिया गया| जानकारी के मुताबिक ईस्ट मिदनापुर के डीएम और एसपी पर एक्शन लेते हुए डीएम विभु गोयल का तबादला किया गया और उनके जगह आईएएस अधिकारी स्मिता पांडे लेंगी| सुरक्षा बंदोबस्त चाक चौबंद रखने में नाकाम माने गए ईस्ट मिदनापुर के एसपी प्रवीण प्रकाश को भी निलंबित कर आईपीएस सुनील यादव को कमान सौंपी गई|
चुनाव आयोग ने मामले की जांच अगले 15 दिनों में पूरी कर, 31 मार्च तक चुनाव आयोग को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है| फिलहाल, आयोग ने पूर्व डीजीपी इंटेलिजेंस पंजाब, अनिल कुमार शर्मा को बंगाल चुनाव के लिए विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है|
मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की उच्च स्तरीय समिति बनाई गई और इस मामले की जांच जल्दी से पूरा कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया|
सीएम ममता के साथ हुई घटना में प्रशासन की लापरवाही, सुरक्षा के लचर इंतजाम और अधिकारियों की मनमानी के सबूत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने भविष्य में चुनावों के दौरान ऐसी घटनाएं होने पर उस जिले के डीएम और एसपी को फौरन हटाने की बात कही|