भोपाल. शहर के गांधी नगर इलाके में एक विमान अचानक क्रैश हो गया. विमान में सवार तीन पायलट घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये एक ट्रेनी विमान था और भोपाल से गुना जा रहा था. लेकिन किसी तकनीकी समस्या के चलते यह एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के एक खेत में क्रैश हो गया. तीनों घायलों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस के अनुसार विमान एक खेत में क्रैश हुआ जिसके चलते किसी भी तरह की जान हानि की खबर नहीं है.
विमान भारत सरकार के सर्वे में तैनात था और इसको कैप्टन अश्विनी शर्मा उड़ा रहे थे. उनके साथ ही समी और राज भी सवार थे. तीनों को ही चोट आई हैं.