मुंबई| महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए केस आ चुके है| इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लॉकडाउन लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए एक पत्र लिखा है|
वहीं, अभी महाराष्ट्र सरकार द्वारा पाबंदियों, सप्ताहांत लॉकडाउन एवं नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा|
बता दें कोरोना की बढ़ती चिंता को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस और एमएनएस चीफ राज ठाकरे से फोन पर बात की थी| वही इससे पहले जब उद्धव सरकार ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया था, तो बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उनके इस फैसले का समर्थन किया था| हालांकि इसके साथ ही उन्होंने एक मांग भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उद्धव सरकार को गरीबों, छोटे बिजनेसमैन और मिडिल क्लास परिवारों को एक आर्थिक पैकेज देने का भी ऐलान करना चाहिए|