नई दिल्ली| देश में कोरोना जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे ही संक्रमण के खतरे भी बढ़ रहे है| इस बढ़ते खतरे में RTO के चक्कर लग्न किसी भी व्यक्ति के लिए घातक साबित हो सकता है अगर वह कोरोना के संक्रमण में आ गए तो| इन्ही बातों का ध्यान रखते हुए केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने और रिन्यू कराने के लिए नई गाईडलाइन जारी कर दी है| इसके तहत आप लर्नर के लाइसेंस की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन के माध्यम से पूरा कर सकेंगे|
क्या है नई गाईडलाइन
- नई गाईडलाइन में इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट का उपयोग, मेडिकल सर्टिफिकेट, लर्नर्स लाइसेंस, सरेंडर ऑफ ड्राइवर्स लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल की सारी प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी |
- साथ ही नई गाईडलाइन के तहत नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाने पर जोर दिया गया है|
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का रिन्यूअल अब 60 दिन पहले किया जा सकेगा|
- अस्थायी पंजीकरण की समय सीमा को भी एक महीने से बढ़ाकर छह महीने तक कर दिया गया है|
लर्नर लाइसेंस की प्रक्रिया में भी हुए ये बदलाव
केंद्र सरकार ने लर्नर लाइसेंस की प्रक्रिया में भी बदलाव कीये है| दरअसल, ट्यूटोरियल के माध्यम से ड्राइविंग टेस्ट अब ऑनलाइन किया जाएगा| इसका मतलब की अब आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी| ड्राइविंग पर ट्यूटोरियल में ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक सिग्नल और सड़क नियमों और रेगुलेशन की जानकारी होगी| लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को टेस्ट में कम से कम 60 फीसदी सवालों के सही जवाब देने होंगे|