खूँटी। जिला क्षेत्र के तोरपा रेफरल क्षेत्र में लगाए गए एम.पी.डब्ल्यू. के मनमाना रवैया के कारण योगदान नहीं करने से कोरोना सैम्पल संग्रहण करने का काम प्रभावित हो रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए तोरपा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार के नाम पत्र लिखकर अवगत कराया कि एमपीडब्ल्यू कार्तिक उरांव, बसंत कुमार पाहन, सांकेत स्नेह सिंधु, अनुप उरांव, और कार्तिक उरांव योगदान नहीं दिया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनको जबकि अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से 5 अप्रैल को ही पत्रांक 89 द्वारा पत्र प्रेषित कर भेजे जाने के बावजूद भी इन्होंने योगदान नहीं किया। इनके योगदान नहीं करने पर रेफरल अस्पताल में तथा क्षेत्र में कोरोना जांच के लिए सैम्पल संग्रहण करने में दिक्कत आने की बात कही। इनके विरुद्ध आरोप पत्र देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को आवेदन देकर के ज्ञापित किया। साथ ही, एसडीओ हेमंत सती, प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटी और तोरपा तथा जिला डाटा प्रबंधक खूंटी को प्रतिलिपि भी प्रेषित किया है।