खूंँटी। जिले नौढ़ी मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खूँटी जिला संघचालक अवनीश स्वांसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय नववर्ष को मनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें भारत के गौरवमयी पहचान का परिचय जन जन तक जाय। इसपर कार्यकर्ता लगेंगे। कार्यकर्ताओं को इस बैठक में जिला संघचालक ने बताया कि भारतवर्ष का नववर्ष चैत्र माह का शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा यानि पहला दिन ही क्यों मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस दिन ही पृथ्वी का सृजन दिवस है। तथा इसी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और सौभाग्य वश युधिष्ठिर का भी राज्याभिषेक दिन हुआ था। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नवरात्र प्रारंभ होता है। इसलिए नव वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय नववर्ष का प्रारंभ में ही प्रकृति भी स्वागत करते हुए नया कोम्पल और फूल के साथ स्वागत करती है। उन्होंने बताया कि सौभाग्य से आरएसएस संगठन के निर्माणकर्ता आरएसएस के आद्य सरसंघचालक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिन भी है। साथ ही, बैठक में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती और सरहुल पर्व मनाने का निर्णय लिया गया।
सिन्दरी के इस बैठक में संगठन के सह जिला संघचालक महादेव मुण्डा, विभाग के सह सेवा प्रमुख भुवनेश्वर महतो, अवनीश चन्द्र स्वांसी, विभूति दास, कृष्ण लोहरा, निरंजन ठाकुर, मुचीराय मुण्डा, अरुण गोप, मुकेश हजाम, कृष्ण मुण्डा, रुपेन मुण्डा, राजेश्वर अहीर, शंकर स्वांसी, मागू मुण्डा और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।