बरकट्ठा(हजारीबाग)| प्रखंड क्षेत्र के पंचायत तुइयो के ग्राम बुचई में 11,000 वोल्ट विधुत हाइटेंशन तार टूटने से दो पशुओं कि मौत घटनास्थल पर ही हो गई| वही, एक पशु गंभीर रूप से घायल हो गया|
जानकारी के मुताबिक, पशु गांव के ही बाबूलाल राणा एवं प्रमेश्वर यादव की है। गावं वाले के द्वारा बताया गया की आए दिन थोड़ी सी भी आंधी-तूफान या हल्की बारिश होने से 11,000 वॉल्ट के तार में फॉल्ट हो जाता है या फिर पोल गिर जाता है। वही, बिजली विभाग सिर्फ बिजली बिल वसूली करती है लेकिन लाइन का रखरखाव उपभोक्ताओं को स्वयं करना पड़ता है। कुछ भी खराबी होने पर उपभोक्ता स्वयं चंदा इकट्ठा करके लाइन की मरम्मत करवाते हैं और बिजली बिल समय पर देने के बावजूद भी लाइन सही से नहीं मिल पाता।
साथ ही समाजसेवी विकास यादव के द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग के द्वारा जर्जर तार एवं समय-समय पर मेंटेनेंस के अभाव में इस प्रकार की घटना घटित होती है जो पशुओं के साथ-साथ आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ है| साथ ही बिजली विभाग पशुपालकों को उचित मुआवजा राशि देने एवं जर्जर हालत में तार एवं पोल के मेंटेनेंस की बात कही| इधर शिलाड़ीह पंचायत के मस्जिद टोला में अर्थिंग का तार टूट जाने से वोल्टेज का अप डाउन होना लगातार जारी है, जिसके कारण उपभोक्ताओं के कई इलेक्ट्रिक सामान खराब गए है| विभाग को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है।