मुंबई. पिछले साल कोरोना वायरस के कारण मुंबई से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद कर राष्ट्रीय स्तर पर नायक के तौर पर उभरे सोनू सूद इस समय खुद कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आने के बाद से वे आज तक जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस अब तक उनके मदद करने के जज्बे को कम नहीं कर पाया है.
हर तरफ से निराश हो चुके लोग इस समय भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं और सोनू सूद वायरस से लड़ने के दौरान भी लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. गुडगांव की वर्तिका नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद ने मदद मांगी. वर्तिका ने ट्वीट में लिखा है– ‘सर, तत्काल मदद की जरूरत है. सेक्टर -50, गुड़गांव में हॉस्पिटल बेड चाहिए. मेरे पिता अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं… वे कोविड-19 पॉजिटिव हैं.. उनका 75% लंग्स प्रभावित हो चुका है. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कराने की आवश्यकता है लेकिन बेड उपलब्ध नहीं है. मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया मेरी मदद करें.’
लास्ट में फोल्डेड हैंड की इमोज भी बनाई है. सोनू सूद ने बिना वक्त जाया किए उन्हें ट्वीट कर दिया कि, ‘अगले 30 मिनट में आपके पिता को हॉस्पिटल में बेड मिल जाएगा. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
कुन्दन कोली नामक एक ट्विटर यूजर ने खुद के ड्राई आई सिंड्रोम से पीड़ित होने की बात कही. उन्होंने सोनू सूद और सोनू सूद फाउंडेशन को टैग करके मदद करने की गुहार लगाई. सूद ने उन्हें ट्विटर पर जवाब दिया कि, ‘कल से आपका इलाज शुरू हो जाएगा. आप तैयारी कर लीजिए.’
फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. फैंस ने कोविड-19 पॉजिटिव सूद से पूछा था कि, ‘आप कैसा महसूस कर रहे हैं? इस पर सोनू सूद ने जवाब दिया है कि, मैं बिल्कुल ठीक हूं, कोरोना वायरस को कष्ट हो रहा है.’