हजारीबाग। संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग के नए वेबसाइट के निर्माण का मंगलवार को मुख्य अध्यक्षता कर रहे उप प्राचार्य डॉ जॉनाथन रिचर्ड दास, संत कोलम्बा महाविद्यालय एवं प्रोफेसर इंचार्ज, कला के हाथों ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। मौके पर श्री दास ने कहा कि वेबसाइट कमिटि के अथक प्रयास से नए वेबसाइट को अमलीजामा पहनाया गया जिसमें वेबसाइट कमेटी के समन्वयक प्रो बालेश्वर यादव, डॉ प्रदीप प्रसाद, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सुनील कुमार दुबे, प्रो प्रदीप कुमार पाल, डॉ गौतम, डॉ सोमक विश्वास एवं हिमांशु रंजन की अहम भूमिका रही है। इस कोरोना संक्रमण काल में वेबसाइट व ऑनलाइन से सारे काम हो रहे हैं। इसलिए इसकी महत्ता और आवश्यकता दोनों ही समय का मांग भी है और इस महाविद्यालय के विद्यार्थी, परीक्षार्थी, शिक्षक सभी इस कोरोना संक्रमण काल में घर बैठे वेबसाइट व ऑनलाइन के माध्यम से काम कर सके और कॉलेज के उत्थान एवं विकास में महती भूमिका निभा सके। इस समारोह में परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रदीप प्रसाद ने कहा है कि कॉलेज के वेबसाइट निर्माण लगभग एक वर्ष से हो रहा है. कॉलेज के सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट, कमिटी, प्रशासन, एनसीसी, एनएसएस, कल्चरल प्रोग्राम, गेम एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, परीक्षा आदि का डॉक्यूमेंटेशन और उसे अपलोड करना एक कठिन काम जरूर था परंतु वेबसाइट कमिटी के लोग इसे जल्द से जल्द पूरा करने का भरसक प्रयास किया. अभी परीक्षार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि इस वेबसाइट के दूसरे चरण का काम अर्थात गेटवे से ऑनलाइन भुगतान आवश्यक है।
इसीलिए दूसरे चरण के काम के लिए भी आज से ही काम शुरू कर देना चाहिए और इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय को भी अवगत करा देना चाहिए ताकि ऑनलाइन भुगतान में विद्यार्थियों से लिए गए इंटरनेट सुविधा की राशि अविवादित रहे। इस उद्घाटन समारोह का मंच संचालन डॉ सोमक विश्वास ने कॉलेज के इतिहास और इस वेबसाइट निर्माण में इसके फीचर एवं इसका प्रदर्शन करने में पूरी व्याख्या विस्तार से किया और इस वेबसाइट निर्माण में डॉक्यूमेंटेशन का अपलोड में अहम भूमिका डॉ सोमक विश्वास का रहा। ऑनलाइन उद्घाटन में प्रत्यक्षदर्शी के रूप में डॉ जमाल अहमद डॉ राजकुमार चौबे, डॉ शत्रुघ्न कुमार पांडे, डॉ तुषार कुमार मोहंता, डॉ रबिया खातून, डॉ प्रेमलता सिंह डॉ मनोज कुमार राय एवं सैकड़ो विद्यार्थी रहे।