चरही| राज्य सरकार द्वारा घोसित सुरक्षा सप्ताह का असर चुरचू प्रखंड के सभी क्षेत्रों में देखने को मिला। ज्यादातर दुकाने बंद दिखाई दी वही सड़के भी वीरान रही। हालाँकि, आवश्यक चीज़ों के खरीदारी को लेकर लोग बाहर निकलते दिखाई दे रहे है| कोयलांचल क्षेत्र के सबसे मुख्य चरही चौक पर भी पूर्ण रूप से सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का आवश्यक दुकाने जिन्हें खोलने की अनुमति है, उन्हे छोड़कर बाकी सारी दुकाने बंद ही दिखाई दी। वहीं चुरचू थाना क्षेत्र चरही थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की गई और अनुचित कार्यों के लिए इधर-उधर बैठे हुए लोगों को पुलिस द्वारा समझाने का काम किया गया।
चुरचू उपप्रमुख चौलेश्वर महतो द्वारा सुरक्षा सप्ताह के लिए पूरे चुरचू प्रखंड से अपील की गई है की इन छह से सात दिनो में हमें पूर्ण रूप से अपनी सुरक्षा करनी है सरकारी दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की वर्तमान में देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है इस कोरोना काल में हम लोगों को मिलकर इस से लड़ना है और आने वाले दिन को सुरक्षित एवं सुंदर करना है। उन्होंने पूरे प्रखंड से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी अति आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकले अन्यथा किसी भी अनावश्यक कारण से घर से बाहर ना निकले हमें पूर्ण रूप से प्रशासन और सरकार का सहयोग करना है।