बड़कागांव। प्रखंड के सबसे अधिक आबादी वाले मुस्लिम गांव बादम में इस रमजान के समय पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि इस बादम मुहल्ले में लगभग 800 घर है और सबके लिए गावं में सिर्फ दो चापानल है जो कई वर्षों से जर्जर स्तिथि में पड़े है| वही, पानी के लिए लोगों को कुआं का सहारा लेना पड़ता है लेकिन इस वर्ष भारी गर्मी की वजह से कुछ कुएं सुख गए हैं और कुछ का जल स्तर नीचे आ चुका है|
इतनी बड़ी आबादी वाले गांव में जनप्रतिनिधि, पेयजल विभाग और विधायक अंबा प्रसाद पानी कि समस्या को लेकर मौन है। ग्रामीणों ने विधायक व पेयजल विभाग से सोलर संचालित बोरिंग और चापाकल लगाने की मांग की है। मांग करने वालों में अंजुमन सदस्य जाहिद अकरम, सराजुल इस्लाम, एव शमशीर आलम समेत गांव के कई लोग शामिल हैं।