बड़कागांव। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कोरोना के दूसरे जानलेवा लहर से मरीजों की जान बचाने हेतु जिले में खराब पड़े एवं उपयोग में नहीं लाए गए वेंटीलेटरो को दुरुस्त कर मरीजों की सेवा लगाने हेतु हजारीबाग उपायुक्त को पत्र लिखा है|
विधायक अंबा प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि कोरोना के प्रकोप से जहां पूरा देश जूझ रहा है, झारखंड इससे अछूता नहीं है| पूरे झारखंड में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने की स्थिति पर वेंटीलेटर मशीनें ही विकल्प के तौर पर देखी जा रही है| जिले में काफी वेंटीलेटर मौजूद है लेकिन किसी कारणवश उपयोग में नहीं है एवं काफी मशीनें खराब पड़ी है इसीलिए उनका जल्द से जल्द मरम्मत कराना अति आवश्यक है|
ज्ञात हो कि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद द्वारा स्थानीय सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद कमियों को नोट करते हुए जल्द से जल्द सुधार हेतु उपायुक्त को निर्देशित भी किया गया था| निरीक्षण के क्रम में ही विधायक अंबा प्रसाद जानकारी मिली थी कि काफी वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं जिनका मरम्मत करना अति आवश्यक है, मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक अंबा प्रसाद द्वारा मरम्मत हेतु सार्थक पहल की गई है|