राँची| जनसंचार विभाग केंद्रीय केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड की मेज़बानी मेें आॅनलाइन ‘वैक्सचैक’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला गूगल न्यूज इनेशिएटिव और डाटालिडस द्वारा देशभर में आयोजित वर्चुएल टाउनहाल सीरिज की दूसरी कड़ी थी, जिसका मकसद कोरोना वेक्सिन के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करना एवं टीकाकरण से जुड़ी भ्रामक खबरों की जांच करना है। इस टाउनहाल सीरिज की पहली कड़ी में गत 1 मई को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में यह कार्यक्रम किया गया। झारखंड के लिए आयोजित इस वर्चअल कार्यशाला में राज्यभर से विभिन्न मीडिया विद्यार्थियों, मीडिया शिक्षकों, पत्रकारों, समाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के डे ने की।
‘वैक्सचैक’ की विधिवत शुरुआत करते हुए कार्यक्रम की संयोजक एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्रोफेसर रश्मि वर्मा ने बताया कि किस तरह हमारी केंद्र व राज्य सरकारें व फ्रंटलाइन वारियर्स हमें सुरक्षित रखने हेतू लगाातार कार्यरत हैं। ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि कोरोना से बचाव के उपाय करें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों का पालन करें। साथ ही अपना समय आने पर वैक्सीन जरुर लगवाएं व दूसरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम में स्कूल आॅफ माॅसकम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्निाॅलजी के डीन डाॅ विमल किशोर ने भी जनसंचार केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और समाज हित में लगातर इस तरह की कार्यशाालाएं करते रहने की आवशयकता पर बल दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के डे ने भी इस बात पर बल दिया कि किस तरह देश-दुनिया इस कठिन दौर से गुज़र रही है और ऐसे में जरुरत इस बात की है कि हम अपना, अपने परिवार, समाज और देश के सहायक बनें न की अवरोधक। इसलिए उन्होंन वैक्सीन का पुरज़ोर समर्थन करते हुए सबसे समय आने पर वैक्सीन लगवाने व किसी भी तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने की सलाह दी।
इस ‘वैक्सचैक’ वर्चुएल टाउनहाल सीरिज में डाटा लिडस की पार्टनरशिप व ऑटतरिच निदेशक सुश्री सुरभी पंडित ना़नगिया ने गूगल न्यूज इनेशिएटिव और डाटालिडस द्वारा देशभर में आयोजित किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह झूठी व भ्रामक खबरों की पहचान कितनी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग इस पहल के लिए केंद्रीय विश्वविधालय झारखंड व गूगल इनेसीएटिव का आभार जताया। जीएनआई इंडिया नेटवर्क के ट्रेनेर व प्रख्यात मीडिया शिक्षक प्रो उमेश आर्य व लाॅजिकल इंडियन के संस्थापक सदस्य श्री भारत नायक द्वारा कार्यशाला का आयोजित की गई। इस कार्यशाला के दौरान करोना महामारी से जुड़ी हुई झूठी व भ्रामक सूचनाओं के स्त्रोत, पुष्टि व विभिन्न मीडिया प्लेटफोर्म पर फैलायी गई अफवाहों से कैसे बचे आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया व टिप्स दिए गये । गौरतलब हैं कि यह सीरिज 1 मई से लेकर 8 जून 2021 तक देशभर के 30 विभिन्न राज्यों व गैरशासित प्रदेशों में विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी। जिसकी जानकारी डाटालिडस की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।