बड़कागांव। मंगलवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। भारी बारिश से सूखे हुए नदी तालाब में जान आ गई। हालांकि बिजली की कड़कड़ाहट से लोग दहशत में रहे। बे-मौसम बारिश से किसानों के चेहरे में उदासी देखी गई है। टमाटर और सब्जियों के फसल को बारिश से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
बारिश से तापमान में गिरावट आई, तूफान के साथ बारिश ने लोगो को ठंडक का एहसास दिलाया। अचानक आई तेज बारिश से लोग जहा थे वहीं फंस कर रह गए। रुक-रुक के हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही तूफान में प्रखंड वन क्षेत्र कार्यालय बड़कागांव के पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया इसी कारण सड़क जाम हो गई, ग्रामीणों के प्रयास पेड़ को हटाकर से सड़क जाम हटाया गया।