हजारीबाग। वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरी लहर के त्राहिमाम और फैलते प्रभाव को देखते हुए देश और राज्य में लॉकडाउन जैसी स्थिति होने के बाद लोगों के हर संभव सहयोग के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल लगातार सक्रिय और तत्पर हैं। जब तक कोरोना से जंग जारी है तब तक गरीबी और भूखमरी से सदर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं रहे इसके लिए विधायक श्री जायसवाल ने अपने निजी स्तर से पिछले लॉकडाउन के तर्ज पर इस वर्ष भी फूड पैकेट्स का निर्माण अपने विधायक कार्यालय परिसर में शुरू किया है।
मंगलवार को विधायक श्री जायसवाल हजारीबाग भाजयुमो के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ और कुछ सहयोगियों के साथ इस फूड पैकेट को खुद बनाने में जुटे हैं। इस संबंध में विधायक श्री जयसवाल बताते हैं की जब तक कोरोना से हजारीबाग जंग लड़ रहा है तब तक हमारी गरीबी और भुखमरी से जंग जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए हम अपने स्तर से करीब 50 हजार फूड पैकेट हजारीबाग के लोगों में बांटने हेतु तैयार कर रहे हैं। हमारे द्वारा तैयार किए जा रहे इन पैकेट्स में चावल, दाल सहित अन्य जरूरी सामग्री दी जा रही है। विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि अपने हजारीबाग में किसी भी गरीब को खाने की दिक्कत नहीं आने देंगे। विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि पिछले कोरोना काल से लेकर वर्तमान तक जरूरत के मुताबिक लोगों की सुविधा हेतु साधन- संसाधन जुटाकर हरसंभव राहत का प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करेंगे ।
विधायक कार्यालय परिसर में फूड पैकेट्स निर्माण में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा, आशीष गुप्ता, निशीकांत कुमार, शैलेश चंद्रवंशी, राजकरण पांडे, राहुल केसरी, आशेष सिन्हा, श्वेता राणा, सुमित वर्मा, रितेश खंडेलवाल, मेहुल खंडेलवाल, अमित कुमार, बबलू सोनी सहित अन्य लोग सराहनीय योगदान निभा रहे हैं ।