हजारीबाग। अपनों से दूर रहने वाले वैसे लोग जो शवों के अंत्येष्टि देखने से महरूम रह जाते थे ऐसे लोगों के लिए दुनिया में कहीं से भी अब हजारीबाग में होने वाले अंत्येष्टि में आप वर्चुअली शामिल हो सकेंगे। यह राहत भरी खबर सुनाई है हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने एक पहल करते हुए अब हजारीबाग के दो प्रमुख श्मशान घाटों से अंतिम संस्कार की क्रिया का सीधा प्रसारण करने की योजना तैयार की है। जिसके माध्यम से मृतक के परिजन व हित- रिश्तेदार दुनिया में किसी भी कोने से घर बैठे अपनों के शवों की अंत्येष्टि की प्रक्रिया को देख सकेंगे और इस धार्मिक क्रिया से जुड़ कर श्रद्धा- सुमन अर्पित कर सकेंगे।
इस बाबत सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की वर्तमान कोविड के दौर में हम सब ने अपने करीबियों को खोया है और सबसे दुःखद यह है कि अंतिम कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मात्र गिने चुने लोग ही सम्मिलित हो पाते हैं और वहीं अगर मृतक की मौत कोरोना से हुई हो तो मात्र 1 व्यक्ति को अंतिम कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिया जाता है। ऐसे में मुझे ऐसे अनेकों परिवारों से बात करने का मौका मिला जो इस व्यवस्था को ले कर बेहद दुखित थे और यह पीड़ा आज हर उस परिवार को है जिसने इस कोरोना काल में किसी अपने को खोया है। कोई अन्य जिले में है तो कोई अन्य राज्य या देश में और वैसे परिजन ऐसे समय लॉकडाउन के कारन कारण अपनों के साथ खड़े नहीं हो पाते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे में हमने फैसला किया है कि बड़े शहरों की तर्ज़ पर हज़ारीबाग के भी 2 प्रमुख शमशान घाटो (खिरगांव मुक्ति धाम श्मशान घाट और कोनार पूल श्मशान घाट) पर अपने परिवारजनों के साथ आखिरी कार्यक्रम की प्रसारण की जाएगी, वैसे इक्छुक परिवारजनों को एक लिंक दी जाएगी जिसके माध्यम से वो अंतिम कार्यक्रम देख सकेंगे और वर्चुअली ही सही परन्तु अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे।
इसके लिए उन्होंने पूरी योजना तैयार कर ली है और जल्दी से धरातल पर भी उतारेंगे। खिरगांव स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट में स्थानीय मुक्तिधाम समिति और कोनार पूल श्मशान घाट में स्थानीय वार्ड पार्षद सह समाजसेवियों के सहयोग से इसे अंजाम दिया जाएगा ।
विधायक श्री जायसवाल ने बताया की यह दुःख जरूर अपूरणीय होती है परन्तु आखिरी कार्यक्रम में सम्मिलित ना हो कर अपनी श्रद्धांजलि ना दे पाना उससे भी ज्यादा पीड़ा देने वाला होता है और इसलिए हमने यह प्रयास करने का निर्णय लिया है। सभी परिस्थितियों में मैं एक बेटा – भाई के रूप में अपने हज़ारीबागवासियों के साथ खड़ा हूं। विधायक श्री जायसवाल ने ईश्वर से कामना किया की सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें ।