हजारीबाग। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद(धर्म प्रसार) के प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने सरकार से मांग की है कि इस वैश्विक आपदा की घड़ी में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को जो अपनी जान जोखिम डाल कर अपना कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और बड़ी संख्या में पत्रकारिता से जुड़े लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं पूरे प्रदेश में 2 दर्जन से ज्यादा पत्रकारों का निधन इस महामारी में हो चुका है हजारीबाग के जाने-माने पत्रकारों को यह कोरोना महामारी काल का ग्रास बना चुका है।
सुदेश कुमार चंद्रवंशी झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि राज्य सरकार पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए पत्रकारों को हर तरह की सुविधा प्रदान करें, जिससे यह सुरक्षित रहकर पत्रकारिता कर सके इस महामारी में जिन पत्रकारों का निधन हुआ है इनके परिवारजनों को कम से कम 50-50 लाख का मुआवजा झारखंड सरकार उपलब्ध करवाएं जिससे पत्रकारिता से जुड़े लोग अपने अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित महसूस कर सकें।