धनबाद। धनबाद जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार के अनुसार, स्वास्थ्य सुरक्षा समाप्त होते ही झारखंड के समस्त पारा शिक्षक आंदोलन की तैयारी में लग जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि धनबाद ज़िला के सभी साथियों के तरफ से राज्य के सभी साथियों से अनुरोध है कि आंदोलन की तैयारी करे, हेमन्त सरकार को अब मुँहतोड़ जबाब देने का समय आ गया है। विगत दो साल से राज्य के 65000 पारा शिक्षकों को एक फूटी कोडि तक मानदेय में वृद्धि नही हुई है,कोरोना के नाम पर हम लोगों को बेवकूफ़ बना रही है ये सरकार। इस सरकार को हमलोगो ने बनाया, इस सरकार को बनाने के लिए हमलोगो ने रघु सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
इस चीज़ को हेमन्त जी मानते हैं,लेकिन मीठा मीठा बोली बोल कर हमलोगो को अभी तक एक फूटी कोडि का मानदेय में वृद्धि नहीं किया है। मधुपुर चुनाव भी पार कर लिया, लेकिन हेमन्त सरकार हमलोगो को ही भूल जा रही है। बस एक फोर्मुला अपनाया है,पारा शिक्षकों को प्रत्येक माह मानदेय केवल दे देना है ये लोग शांत रहेंगे!
इसलिये अब हमें इनके भूल भुलैया में नही पड़ना है । सभी साथियों से आग्रह है अब हम लोग आंदोलन करेंगे। संकुल वार बैठक शुरू करें, हर गाँव में इस सरकार के वादे को याद दिलाओ अभियान चलाया जाए! राज्य के 65000 पारा शिक्षक आदिवासी मूल वासी को हेमन्त सरकार भी शोषण,दोहन कर रही है, सैकड़ों साथी इस कोरोना काल में काल की गाल में समा गये,ना ही बीमा लागू,और ना ही उसके बाल बच्चों को कुछ सरकारी सहायता ही मिला है। ऐसी सरकार से ज़्यादा आशा अब हमलोगो को नही रखना है। अब आंदोलन की करो तैयारी ।