नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि इंसान कितने साल तक जिंदा रह सकता है? आपने 114 या 116 साल की उम्र के सबसे अधिकतम शख्स के बारे में सुना होगा. वैज्ञानिकों को इसका अंदाजा लगाने में कामयाबी मिल गई है. नेचर कम्यूनिकेशन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इंसान की अधिकतम उम्र 150 साल है. जानिए वैज्ञानिकों ने ये गणना किस तरीके से की.
वैज्ञानिकों ने बनाए स्पेशल इंडिकेटर्स
बता दें कि सिंगापुर वैज्ञानिकों ने मनुष्य की अधिकतम उम्र जानने के लिए स्पेशल इंडिकेटर्स बनाए हैं. इन इंडिकेटर्स को डायनेमिक ऑर्गेनिज्म स्टेट इंडिकेटर या DOSI कहा जाता है. इडिकेटर्स किसी इंसान की अधिकतम उम्र बताने में सक्षम हैं.
अधिकतम उम्र पता करने के लिए स्पेशल तरीके से खून की जांच की जाती है. वैज्ञानिकों ने खून की जांच के बाद इंडिकेटर्स के साथ उसे मैच करके देखा. इस शोध में ये पता चला कि अगर सेहत ठीक रहे और परिस्थितयां इंसान के शरीर के अनुकूल रहें तो वह अधिकतम 150 साल तक जिंदा रह सकता है.