बंगाल। चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) ने 26 मई को 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटिय इलाकों में अपना कहर बरसाया. 3 घंटे के लैंडफॉल के दौरान यास तूफान अपने चरम पर था और इस दौरान उसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. तूफान के रौद्र रूप में गाड़ी, घर, मकान, दुकान, पेड़ और बिजली के खंभे तबाह हो गए. जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुई, उससे यास तूफान से होने वाली तबाही साफ नजर आती है.
कोरोना कहर के बीच अस्पताल में भरा पानी
सड़कों पर जलमग्न हुईं गाड़ियां
एनडीआरएफ ने बचाई जान
तूफान में कई घर हुए तबाह
तटीय इलाकों में भरा समुद्र का पानी
शादियों पर भी पड़ा तूफान का असर
बाढ़ में फंसे कई जानवर