बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड में चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई हुई है। इस क्रम में बरकट्ठा प्रखंड के बेड़ों कला पंचायत में धनेश्वरी देवी पति सुरेंद्र यादव जो कि मानसिक रूप से विकलांग है उनका घर भारी बारिश होने की वजह से गिर गया है। बताते चलें कि पिछले 48 घंटों से लगातार बरकट्ठा में बारिश हो रही है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
भारी बारिश होने की वजह से बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग टीवी में समाचार तक नहीं देख पा रहे हैं और ना अपना मोबाइल चार्ज कर पा रहे हैं। जगह-जगह गड्ढे, नाले तालाब, नदी में पानी से भरा पड़ा है।कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया है।
इस क्रम में चक्रवाती तूफान यास ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए बरकट्ठा प्रखंड के कई घरों को उजाडा है जिसमे बेड़ों कला निवासी धनेश्वरी देवी का भी मिट्टी का मकान तेज बारिश और तूफान के कारण गिर गया। विदित हो कि धनेश्वरी देवी बीमार चल रही है और उसके पति सुरेंद्र यादव मानसिक रूप से विकलांग हैं। इस परिवार के पास इस विपरीत परिस्थिति में जीने खाने के लाले पड़ गए हैं। परिवार का एकमात्र सहारा धनेश्वरी देवी खुद बीमार है। ऊपर से यास तूफान का कहर इस परिवार पर पड़ा है। इनका मिट्टी का मकान गिर गया।
इस स्थिति में उन्हें सर छुपाने का अब कोई स्थान नहीं है। कई दिनों से आर्थिक तंगी के कारण बीमारी की वजह से इलाज नहीं हुआ है। धानेश्वरी देवी मेहनत मजदूरी करके अपने पति संग अपने बच्चों का लालन पालन करती है l पिछले एक सप्ताह से धानेश्वरी बीमार चल रही है l इस बात की जानकारी भाजपा बेडो कला मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने दिया।