बड़कागांव। हजारीबाग जिले में लेट लतीफ के रूप में चर्चित बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सिरमा निर्माणाधीन पुल 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक पुल का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। लगभग 200 मीटर चौड़ी नदी में बाढ़ आ जाने के कारण ग्रामीणों के लिए आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाता है।
ग्रामीण जांनिसार आलम ने कहा कि नदी में बाढ़ आ जाने के कारण इमरजेंसी में मरीजों को इलाज के लिए बाहर ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 1 किलोमीटर की जगह 8 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
आवागमन प्रभावित होने के कारण रोजमर्रा, काम काज पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाता है । 7 वर्षों के लंबे समय से पुल का निर्माण हो रहा है। फिर भी पुल का काम पूरा नहीं हो पाया है। सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो सके।
2021 अप्रैल माह तक संवेदक से पुल का निर्माण पूरा करने के लिए कहा गया था लेकिन अब तक यह अधूरा पड़ा है।